तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
चरित्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है स्काउट गाइड :- हरिश्चंद्र श्रीवास्तव
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के तत्त्वाधान में तीन दिवशीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का आयोजन 22 से 24 जुलाई 2022 तक नगर पालिका स्थित चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज व किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा सिसवा में हुआ। जिसमे स्काउटिंग क्या है , इतिहास, नियम प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना अन्य चीज़ों की विस्तृत जानकारी दिया गया, समापन अवसर पर जिला सचिव संजय मिश्रा व हेडक़वाटर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,, प्रधानाचार्य गजानंद मणि त्रिपाठी मौजूद रहे अतिथियों को विष्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया । संजय मिश्रा ने बताया कि स्काउटिंग ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से अपना सेवा देती रहती है, स्काउटिंग से जो सिख बच्चों को ट्रेनर द्वारा दी जाती है वह बच्चे आगे चलकर समाज व देश सेवा में अपना अहम योगदान देते रहते है,
हेडक़वाटर कमिश्नर हरिश्चन्द्र ने बताया स्काउटिंग चरित्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है जिससे बालक बालिकाएं देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार होते है जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्री रामनरायन खरवार ने बताया कि स्काउटिंग जीने की कला सिखाती है स्काउटिंग से बच्चे अनुशाषित होते है, प्रशिक्षण समापन समारोह में जिला प्रशिक्षण आयुक्त दीनदयाल शर्मा, सहायक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट शशांक गुप्त, प्रशिक्षक सोनू नायक, अभिषेक श्रीवास्तव, उदय प्रकाश मिश्र, केशव तिवारी, गोविंद मणि त्रिपाठी, संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील